दस्तक-विशेष

घर के विवाद या टीआरपी की चाह

राजेंद्र कांडपाल
Captureबिग बॉस के सीजन 9 के प्रतिभागियों की लिस्ट जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में जैसी की खबरें थीं, पोर्न स्टार मिया खलीफा नहीं हैं, कथित रूप से भक्ति के पीछे सेक्स रैकेट चलाने वाली राधे मां नहीं हैं। खुद के द्वारा बनाई गई फिल्मों में सुपर मैन नज़र आने वाले डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम भी नहीं हैं। बिग बॉस से विवादों का गहरा नाता है। जब कोई नया सीजन शुरू होने को होता है तो विवाद शुरू हो जाता है। सलमान खान होस्ट करेंगे या नहीं! करेगा तो कौन!! तभी सलमान खान बोल पड़ते हैं, नहीं जी मैं ही करूंगा। फिर बिग बॉस के घर में महाभारत छिड़ जाती हैं। अगर मिया खलीफा होती तो बिग बॉस के घर में सेक्सुअल कंटेंट ज़्यादा होता। राधे मां रंग बिरंगे परिधानों में नाच नाच कर मिया खलीफा को भी नचा डालती। डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम का सुपर मैन प्रवचन देखने लायक होता, लेकिन इनके न होने के बावजूद बिग बॉस सीजन 9 में विवाद खूब होंगे। राधे मां पर भक्ति के पीछे सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाने वाली अर्शी खान इस सीजन में हैं। बाकी प्रतिभागी पूछेंगे और वह भी चटखारे ले ले कर राधे मां के आश्रम का रियल और रील विवरण देंगी। उनसे पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ उनकी डेटिंग के दौरान क्या क्या हुआ का डिटेल भी लिया जाएगा, जो निश्चित ही बिग बॉस की रेटिंग बढ़ाएगा। सबसे बड़ी बात इस शो में अभिनेत्री रूपल त्यागी और उनके पूर्व पुरुष मित्र अंकित गेरा भी हैं। तय है कि इनके बीच जुबानी जंग छिड़ेगी। कभी यह दोनों एक रजाई में छुप्पा छुप्पी खेलेंगे तो कभी रूपल आंसू गिराएंगी। कभी बेवफाई के घिनौने आरोप प्रत्यारोप भी लगेंगे। ज़ाहिर है कि सीजन 9 भी अपने पहले के आठ सीजनों की तरह ही मसालेदार और चटखारेदार होगा।
बिग बॉस की पहचान ही विवाद और विवाद ही है। इस विवाद से फायदा भी होता है। पिछले सीजन में सना खान ने आरोप लगाया कि बिग बॉस के घर में टेंशन क्रिएट किया जाता है। उन्होंने एजाज़ खान पर आरोप भी लगाये। अली क़ुली मिर्ज़ा और गौतम गुलाटी के कथित गे रिलेशन को उभारने की कोशिश भी की गई। डिम्पी ने तो प्रीतम को नामर्द कह डाला तो प्रीतम ने डिम्पी पर गालियों की बौछार कर दी। इसी सीजन में डिआंड्रा सोअर्स ने गौतम गुलाटी पर उसे प्रेग्नेंट करने का आरोप लगा कर तहलका मचा दिया। यह सब किया गया बिगबॉस की रेटिंग बढ़ाने के लिए। इसी सीजन में करिश्मा तन्ना के साथ गर्मागर्मी के बाद सलमान खान सेट से बाहर चले गए थे। बिग बॉस में ही तनीषा मुख़र्जी और अरमान कोहली का रोमांस विवादों में रहा। यह कहा गया कि तनीषा की मां तनूजा और जीजा अजय देवगन इस रिलेशन के खिलाफ हैं और अजय ने अपने अच्छे दोस्त और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान से अरमान कोहली को निकाल बाहर करने के लिए कहा। अब यह बात दीगर है कि अरमान कोहली इस समय सलमान खान के साथ फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में एक निगेटिव किरदार कर रहे हैं। अलबत्ता उनके और तनीषा के संबन्ध बिग बॉस के बाहर आते ही ख़त्म हो गए हैं। बिग बॉस के सातवे सीजन में दो प्रेम कहानियां विवादित हुई। तनीषा मुख़र्जी और अरमान कोहली के अलावा कुशल टंडन और गौहर खान के सेक्युलर रोमांस की खबरों ने कुछ इतनी आग पकड़ी कि कुशल टंडन को सलमान खान पर ही आरोप लगाना पड़ा कि वह गौहर खान के विरोध में अपने दोस्त की साली तनीषा का पक्ष ले रहे हैं। अब यह बात दीगर है कि बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान बनी। सीजन से बाहर आकर इन दोनों का रोमांस एक दो रियलिटी शो में भी चमका, लेकिन एक दिन कुशल टंडन ने गौहर खान को शादी के मुसलमान बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगा कर रिश्ते खत्म कर लिए। अभिनेत्री सारा खान और बिज़नेसमैन अली मर्चेंट का निकाह भी बिग बॉस 4 के घर में ही हुआ था। इस ड्रामे को पूरे देश में काफी चर्चा मिली थी, लेकिन यह निकाह भी जल्द ही तलाक़ में बदल गया। अब खबर है कि सारा ने पारस छाबरा से रोमांस लड़ाने के बाद एक बिजनेसमैन ऋषभ टंडन से शादी कर ली है। इस सीजन में सारा खान और डॉली बिंद्रा की नोक झोक भी काफी मसालेदार थी। सलमान खान ने बिग बॉस के चौथे, छठे, सातवे और आठवे सीजन को होस्ट किया। पहले सीजन के होस्ट अरशद वारसी थे तो दूसरे को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था, लेकिन इस शो की रेटिंग बढ़ी सलमान खान के आने के बाद। इसके साथ ही पहले तीन सीजन में राहुल रॉय, आशुतोष कौशिक और बिंदू दारासिंह को विजेता बनाने वाले बिग बॉस में गौतम गुलाटी के अलावा महिला प्रतिभागी ही जीतने लगी। इस शो को श्वेता तिवारी, जूही परमार, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान ने जीता। इसे सलमान खान का महिला प्रतिभागियों के प्रति झुकाव बताया गया। सलमान खान पर पक्षपात करने के आरोप तो हर सीजन में लगते रहे। अब यह बात दीगर है कि बिग बॉस को दर्शकों के अच्छे नंबर यानि रेटिंग भी तो सलमान खान के कारण ही मिलती है। 

ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी का ‘जज़्बा’

राजेंद्र कांडपाल
गभग पांच साल बाद 9 अक्टूबर को ऐश्वर्या राय बच्चन हिंदी फिल्म दर्शकों के सामने होंगी। वह संजय गुप्ता की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जज़्बा’ में एक वकील का किरदार कर रही हैं। यह फिल्म कोरियाई फिल्म ‘सेवन डेज’ की ऑफिसियल रीमेक है। क्या पांच साल बाद वापस लौटी ऐश्वर्या का जज़्बा दर्शक महसूस करेंगे, पेंच यही हैं। संजय गुप्ता की फिल्म ‘जज़्बा’ हिट होगी या नहीं बहुत बाद की बात है। ऐश्वर्या राय बच्चन अगले महीने एक नवंबर को 42 साल की हो जाएंगी। वह 1994 में यानी कि 21 साल पहले मिस वल्र्ड बनी। 20 अप्रैल 2007 को यह मिसेज़ बच्चन बन गई। 16 नवंबर 2011 को वह एक बच्ची की मां भी बन गई। कहने का मतलब यह कि 1994 की मिस वल्र्ड की इमेज में काफी बदलाव आया है। अब वह गैर शादीशुदा नहीं रही कि कोई दर्शक सलमान खान, विवेक ओबेरॉय या किसी अन्य अभिनेता के साथ उनके रोमांस को सहज स्वीकार कर ले। किसी अभिनेत्री का शादी शुदा होना उसके फिल्म कॅरियर को चोटिल करता है।
वह परिपक्व भूमिकाओं के योग्य ही रह जाती हैं। इसीलिए अब जबकि वह वापसी कर रही हैं तो उनकी फिल्म में रोमांस नदारद है। वह रियल लाइफ की तरह फिल्म में भी एक बच्ची की मां बनी हैं। इस फिल्म में ड्रामा है। कोर्ट रूम ड्रामा भी। एक्शन है! सब कुछ है, लेकिन वह नहीं है जिसके लिए ऐश्वर्या राय बच्चन पहचानी जाती हैं। इस फिल्म में ग्लैमर नहीं है। पूर्व मिस वल्र्ड ऐश्वर्या राय ने अपने करियर की शुरुआत मणि रत्नम की तमिल पोलिटिकल ड्रामा फिल्म इरुवर में दोहरी भूमिका से की थी। इस भूमिका में वह अल्ट्रा मॉडर्न और अल्ट्रा फैशनेबुल बनी थी, लेकिन फिल्म नहीं चली। हिंदी में उनका डेब्यू राहुल रवैल की फिल्म ‘और प्यार हो गया’ में बॉबी देओल के साथ हुआ था। यह फिल्म भी फ्लॉप गई। इसके बाद वह तमिल और हिंदी फिल्मों में नज़र आती रही। संजयलीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में सलमान खान और अजय देवगन की नंदिनी के रूप में वह चमक उठी। इसी दौर में सलमान खान के साथ उनका रोमांस सुर्ख हुआ। इसके बाद वह ताल, मोहब्बतें, देवदास, धूम-2, गुरु और जोधा अकबर जैसी हिट फिल्मों की नायिका बनी, लेकिन अपनी ज़्यादातर फिल्मों में उन्होंने खुद को संवेदनशील अभिनेत्री के बतौर स्थापित करने के बजाय ग्लैमरस अभिनेत्री ही साबित किया। आज उन्हें उनके अभिनय से ज़्यादा उनकी खूबसूरती के लिए ही याद किया जाता है। इसके अलावा ऐश्वर्या राय के पास हिट फिल्मों से ज़्यादा फ्लॉप फिल्मों का ढेर है।
मंगलोर, कर्नाटक में एक नवंबर 1973 को एक आर्मी बायोलॉजिस्ट पिता की संतान ऐश्वर्या राय ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। वह पढ़ाई में अच्छी थी। उनका पसंदीदा विषय जीव विज्ञान था। मेडिसिन पढ़ना चाहती थी। असफल रही तो आर्किटेक्ट बनने की सोची। रहेजा कॉलेज में दाखिला भी ले लिया, लेकिन मॉडलिंग के लिए पढ़ाई ही छोड़ दी। 1991 में वोग के कवर पर दिखाई देने वाली ऐश्वर्या ने फिल्मों में आने से पहले ही आमिर खान के साथ एक ठंडे पेय पदार्थ का विज्ञापन किया। मिस वल्र्ड बनने के बाद उनका ग्लैमर वल्र्ड में सिक्का जम गया।
अब ऐश्वर्या राय बच्चन की परीक्षा है कि दर्शक उनका जज़्बा स्वीकार करेंगे! वह एक कोरियाई फिल्म के रीमेक से अपनी वापसी कर रही हैं। सेवन डेज में जिस किरदार को युनजिन किम ने किया था, उसे जज़्बा में ऐश्वर्या राय कर रही हैं। सेवन डेज की वकील यूजी येऊन के किरदार के लिए अभिनेत्री किम को ग्रैंड बेल अवाड्र्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था। उन्हें ब्लू ड्रैगन अवाड्र्स और कोरियाई फिल्म अवाड्र्स भी मिले। ध्यान रहे कि कोरियाई फिल्म के जिस रोल को सपोर्टिंग रोल माना गया, उसे हिंदी में जज़्बा की नायिका माना गया है। सपोर्टिंग रोल के सहारे नायिका बन कर वापस आने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन क्या अपने दर्शकों को अपने बेहतरीन अभिनय से प्रभावित कर पाएंगी? क्या फिल्म जज़्बा ऐश्वर्या राय की सफल वापसी करा पाएगी? यह तभी तय होगा, जब ‘जज़्बा’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट होगी। 

अब ऐश्वर्या राय बच्चन की परीक्षा है कि दर्शक उनका जज़्बा स्वीकार करेंगे! वह एक कोरियाई फिल्म के रीमेक से अपनी वापसी कर रही हैं। सेवन डेज में जिस किरदार को युनजिन किम ने किया था, उसे जज़्बा में ऐश्वर्या राय कर रही हैं।

एक्शन फंतासी और हॉरर का संसार

अक्टूबर में हॉलीवुड लेकर आ रहा है साइंस फंतासी, थ्रिल, हॉरर, एडवेंचर और ड्रामा से भरी फ़िल्में। अरबों के बजट की इन फिल्मों के साथ बड़े सितारों का भविष्य दांव पर है। स्टीवन स्पीलबर्ग एक बार फिर कोल्ड वॉर की पृष्ठभूमि पर थ्रिलर ड्रामा फिल्म ला रहे हैं तो रिडले स्कॉट स्पेस फंतासी ले कर आ रहे हैं। अक्टूबर का आगाज़ रिडले स्कॉट की फिल्म ‘द मर्शियन’ से ही होगा। आइए एक नज़र डालते हैं इस महीने रिलीज़ होने जा रही कुछ फिल्मों पर।

वार्नर ब्रदर्स की इस एडवेंचर फंतासी फिल्म ‘पैन’ की केंद्रीय भूमिका ह्यू जैकमैन ने की है। उनके साथ अमांडा सेफ्रीड, रूनी मारा और लेवी मिलर की भी भूमिका है। निर्देशक जोए राइट की इस फिल्म की कहानी एक अनाथ लड़के की है, जो एक जादुई नेवरलैंड में पहुंच जाता है। नेवरलैंड में उसके लिए मौज मस्ती भी है और खतरा भी। वह ऐसा हीरो बन जाता है, जिसे हमेशा ही जादुई शक्ति वाले पीटर पैन के नाम से जाना जायेगा।

यूनिवर्सल पिक्चर्स की इस ड्रामा फंतासी हॉरर फिल्म की कहानी एक महिला की है, जिसे लगता है कि उसका पति वह नहीं जो नज़र आता है। गुइलेरमो डेल टोरो निर्देशित फिल्म क्रिमसन पीक में टॉम हिडलस्टन, चार्ली हुन्नम, मिया वासिकोव्स्का, जेसिका चेस्टाइन और जिम बेवर मुख्य भूमिका में हैं। द लास्ट विच हंटर, जांबाज़ योद्धा कॉल्डर चुड़ैलों की रानी के संसार पर हमला बोल देता है और चुड़ैलों की रानी को पछाड़ देता है, लेकिन इसके दुष्प्रभाव से उसे अमरता का अभिशाप मिलता है। इस जटिल भूमिका को परदे पर विन डीजल कर रहे हैं। उनके साथ एलिजा वुड, रोज लेस्ली और माइकल कैन साथ हैं। इस फिल्म में जलती तलवार का एक्शन और लपलपाती तलवार वाली गोथिक फंतासी के मिश्रण के साथ रोमांस भी है। फिल्म का निर्देशन ब्रेट आइजनर कर रहे हैं।

‘द मर्शियन’ एक अंतरिक्ष यात्री खुद को मार्श पर अकेला फंसा पाता है। इस फिल्म में मैट डैमन, जेसिका चेस्टेन, चिवेटल एजिओफोर, केट मारा और क्रिस्टन वीग की मुख्य भूमिका है। डायरेक्टर रिडले स्कॉट की इस फिल्म की टैग लाइन श्रिडले बैक इन ‘अ गुड स्पेस’ से ही साफ़ है कि रिडले स्कॉट एक बार फिर अपने दर्शकों को अंतरिक्ष के ग्रहों की सैर कराने जा रहे हैं।

गूसबम्प्स

निर्देशक रॉब लेटरमैन की पांच साल बाद कोई फिल्म रिलीज़ हो रही है। उनकी फिल्म गूसबम्प्स को हिंदी में ‘कुछ कुछ धोखा है’ शीर्षक से रिलीज़ किया जा रहा है। एक छोटे कस्बे में रहने आया एक टीनएज लड़का ज़क कूपर अपनी पड़ोसन की लड़की हन्ना से मिलता है। हन्ना का पिता आरएल स्टीन गूसबम्प्स की कहानियां लिखा करता है। उसने अपनी कहानियों की पांडुलिपियों में तमाम भूतों और राक्षसों को कब्ज़े में कर रखा है। एक दिन अजनाने में ज़क सभी भूत और राक्षसों को रिहा कर देता हैं। कोलंबिया पिक्चर्स की इस लाइव एक्शन कंप्यूटर.एनिमेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘गूसबम्प्सश्में जैक ब्लैक, डायलन मिनेट, ओडेया रश, अल्स्टोन सेज, एमी रयान, रयान ली और जिलियन बेल मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Related Articles

Back to top button