लखनऊ : 2021 की बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने को लेकर इस बार बड़ी संख्या में स्कूलों को मान्यता मिली है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 1011 स्कूलों को मान्यता दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल हैं जिन्हें पहली बार मान्यता मिली है जबकि दूसरे कई स्कूलों को विषय और वर्ग की भी मान्यता दी गई है। बता दें कि पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों की मान्यता सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। यूपी बोर्ड की 2021 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 1011 स्कूलों को मान्यता दी गई है। पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों की मान्यता सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जिनमें प्रयागराज के 320, वाराणसी के 215, मेरठ 211, बरेली 109 और गोरखपुर के 156 स्कूलों की मान्यता स्वीकृत की गई है। ऐसे में 2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों की संख्या 28 हजार से अधिक हो गई है।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने जनवरी में ही स्क्रीनिंग के बाद मान्यता के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिए थे लेकिन छह महीने तक अनुमति का प्रकरण लोकसभा चुनाव और आचार संहिता के चलते फंसा रहा। ऐसे में स्कूलों को समस्या हो रही थी क्योंकि कक्षा 9 व 11 में बच्चों के प्रवेश की तारीख 5 अगस्त है। 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। जिसके चलते स्कूलों की मान्यता फंसी थी। इसके बाद भी दो बार आपत्तियों के चलते निस्तारण में भी काफी समय लग गया था। नए कालेजों को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मान्यता देने के साथ ही इंटरमीडिएट स्तर पर नए विषयों को मान्यता देने के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड मुख्यालय में 7 से 9 जनवरी 2019 तक मान्यता समिति की बैठक हुई थी।