बीएल संतोष को मिली भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने संगठन के संयुक्त सचिव बीएल संतोष को संयुक्त महासचिव नियुक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने प्रेस को बयान जारी कर यह जानकारी दी। गौरतलब है कि शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संगठन में बदलाव करते हुए भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल को वापस बुला लिया था। रामलाल को आरएसएस में नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें आरएसएस का अखिल भारतीय सह-प्रमुख बनाया गया है।
रामलाल भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के पद से हटना चाहते थे और उन्होंने यह इच्छा पार्टी से भी जताई थी। उन्होंने तीस सितंबर 2017 को पीएम मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि इस दायित्व को निभाते हुए मुझे 11 वर्ष बीत चुके हैं, मेरी आयु 65 वर्ष हो चुकी है, इसलिए संबंधित अधिकारियों से परामर्श करके किसी अन्य को यह कार्य सौपें ताकि तेज गति से काम हो सके।