टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश से मांगा विस्तृत विवरण

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की सुनवाई करने वाले निचली अदालत के न्यायाधीश के सम्बन्ध में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार से विस्तृत विवरण देने के लिये कहा। न्यायमूर्ति रोहिंटोन नरिमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह चाहती है कि संबंधित मामले में वही न्यायाधीश अंतिम फैसला सुनाये, जिन्होंने अब तक इस संपूर्ण प्रकरण को सुना है। पीठ ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को की जायेगी। उल्लेखनीय है कि संबंधित मामले की सुनवाई करने वाले निचली अदालत के न्यायाधीश 30 सितम्बर को सेवानिवृत होने जा रहे हैं। न्यायाधीश ने शीर्ष अदालत को लिखे पत्र में कहा है कि मुकदमें को निपटाने के लिए कम से कम छह माह का और समय चाहिए।

Related Articles

Back to top button