इंद्राणी के लिए अगले 48 घंटे बेहद अहम
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुंबई। बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड की मुख्या आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के लिए अगले 48 घंटे काफी अहम होंगे। एंटी-डिप्रेशन की दवाइयों का ओवरडोज लेने के बाद इंद्राणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों के मुताबिक इंद्राणी की हालत नाजुक बनी हुई है इसलिए उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।
जे़जे अस्पताल के डीन लहाने ने बताया कि अगले 48 घंटे से पहले हम नहीं कह सकते कि इंद्राणी खतरे के बाहर हैं। 72 घंटे काफी अहम होते हैं, उनमें से 24 घंटे पहले ही बीत चुके हैं। हम 48 घंटे के बाद ही कह सकते हैं कि उनकी हालत में सुधार है या नहीं।
लहाने ने कहा कि अभी वह गहरी नींद में हैं लेकिन उनका ब्लड प्रेशर और नाड़ी का स्तर सामान्य है। वह जीवनरक्षक प्रणाली पर नहीं रखी गई हैं लेकिन हम उन्हें ऑक्सीजन दे रहे हैं क्योंकि वह खुद से सांस नहीं ले पा रही हैं। डॉ लहाने ने बताया कि हिंदुजा अस्पताल से इंद्राणी के मूत्र के नमूने की एक रिपोर्ट में उनके शरीर में अवसाद रोधक दवा बेंजोडाइजेपाइन का स्तर अधिक होने की पुष्टि हुई है।