नई दिल्ली : दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज बुमराह अपनी घातक यॉर्कर गेंदों के लिए पहचाने जाते हैं। वे खेल के हर फॉर्मेट में जबर्दस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। विश्व कप में भी बुमराह की घातक गेंदों ने कहर बरपाया और टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई। अपनी यूनिक एक्शन के चलते बुमराह को काफी लोग पसंद करते हैं।
बुमराह ने एक बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर किया, जिसमें ये महिला उन्हीं की एक्शन में बॉलिंग के लिए दौड़ लगा रही है। दरअसल ये वीडियो बुमराह की एक फैन ने पोस्ट किया है और बुमराह ने इसे अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये वीडियो शांता सक्कूबाई नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला बुमराह के गेंदबाजी एक्शन की नकल करते हुए नजर आ रही है। बुमराह ने भी इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि इससे मेरा दिन बन गया। बुमराह ने विश्व कप में 9 मैचों में 18 विकेट लिए थे।
https://twitter.com/himsini/status/1149912872887050240