टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य
चार मंजिला इमारत ढही, राहत और बचाव कार्य जारी
मुम्बई : महाराष्ट्र की राजधानी डोंगरी में चार मंजिला इमारत ढह गई। चालीस से अधिक लोगों के फंसे होने की आंशका है। फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर तुरंत पहुंच गई लेकिन गलियां संकरी होने की वजह से बचाव कार्य शुरू करने में दिक्कत पैदा हो रही है। मलबे में दबे 40 लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। रास्ते को खाली कराया जा रहा है। एक छोटे बच्चे को रेस्क्यू किया गया है।
बागी विधायकों को बड़ा झटका, सीजेआई बोले- स्पीकर की कार्रवाई में हम दखल नहीं दे सकते स्थानीय लोग पुलिस की मदद से इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, एनडीआरएफ को बुलाया गया है लेकिन उन्हें हादसे वाली जगह पर पहुंचने में करीब आधे घंटे का वक्त लगेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इमारत पर पांच से सात परिवार रहते थे।