राष्ट्रीय

कुलभूषण जाधव को मिलेगा न्याय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा—न्याय और सच्चाई की जीत

नई दिल्ली : इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर आज अपना फैसला सुनाया। आईसीजे ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पाक से उनकी मौत की सजा की समीक्षा करने को कहा और राजनयिक पहुंच देने का भी आदेश दिया। भारत की इस बड़ी कामयाबी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने भी आईसीजे के फैसले का स्वागत किया। फैसला आने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके परिवारवालों से भी बात की। पीएम मोदी ने जाधव पर आए फैसले को लेकर ट्वीट कर कहा, ‘हम आईसीजे में आज आए फैसले का स्वागत करते हैं।

सच्चाई और न्याय की जीत हुई है। तथ्यों के गहन अध्ययन के आधार पर आए इस फैसले के लिए आईसीजे को बधाई। मुझे भरोसा है कि कुलभूषण जाधव को न्याय मिलेगा।’ पीएम ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा हर भारतीय की सुरक्षा और भलाई के लिए काम करेगी। उधर, विदेश मंत्रालय ने भारत के पक्ष में आए फैसले को बड़ी कानूनी जीत बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम हेग आईसीजे द्वारा किए गए न्याय का स्वागत करते हैं। कोर्ट ने 15-1 से माना है कि पाकिस्तान ने वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किया है।

Related Articles

Back to top button