ज्ञान भंडार

लूटपाट की घटना के बाद जयपुर डिस्कॉम के 12 सर्किल में खुलेंगे ई-मित्र

jaipur-discom-open-e-mitra-in-the-circle-12-560fc6a58aa4e_lकाली मोरी स्थित एईएन कार्यालय में अब ई-मित्र केंद्र होगा। अलवर के अलावा जयपुर डिस्कॉम के 12 सर्किल में एक-एक ई मित्र केंद्र खोला जाएगा। नवम्बर तक सभी जगह पर ई-मित्र केंद्र शुरू हो जाएंगे। इन केंद्रों पर बिजली के बिल जमा होंगे।फिलहाल एक जिले के एक एईएन कार्यालय पर ई-मित्र खुलेगा। निगम फिलहाल ट्रायल के रूप में सेवा चलेगी। योजना सफल रही तो ज्यादा कैश वाले सभी विद्युत निगम उपखण्डों में ई मित्र केंद्र खोले जाएंगे।

नवम्बर माह तक सभी जिलों में ई-मित्र केंद्र शुरू हो जाएंगे। इससे उपभोक्ताओं और विद्युत निगम दोनों को सहूलियत मिलेगी।

निगम अधिकारियों का कहना है कि कार्यालयों में स्टाफ की खासी कमी है, एेसे में दो से तीन कर्मचारी इस कार्य में लगते हैं। ई-मित्र केंद्र खुलने से पूरी जिम्मेदारी उसकी होगी।

अलवर की घटना के बाद चेते

विद्युत निगम अधिकारियों का कहना है कि गत दिनों अलवर जिले में हुई लूटपाट की घटनाओं के बाद निगम ने यह विकल्प तलाशा है। निगम को लूटपाट की घटनाओं में खासा नुकसान हो जाता है।

शुरू हुई है प्रक्रिया

जयपुर डिस्कॉम जयपुर चीफ इंजीनियर नवीन अरोड़ा ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम के 12 सर्किल में ई मित्र खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई है। प्रत्येक सर्किल में एक ई मित्र खोला जाएगा। नवम्बर माह तक यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। इससे उपभोक्ताओं के साथ विभाग को भी फायदा मिलेगा।

 

Related Articles

Back to top button