-
डाबर को रामदेव की पंतजलि आयुर्वेद से मिल रही है कड़ी चुनौती
नई दिल्ली : डाबर इंडिया लिमिटेड कम्पनी ने अमित बर्मन को नया चेयरमैन नियुक्त किया है। डाबर इंडिया की ओर से शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज को ये जानकारी दी। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा है कि उत्तराधिकारी परंपरा के तहत बर्मन को चेयमैन बनाया गया है। इससे पहले अमित बर्मन कंपनी में वाइस चेयरमैन के पद पर कार्यरत थे।
डाबर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमित बर्मन, डा. आनंद सी. बर्मन की जगह लेंगे, जिन्होंने कंपनी में चेयमैन और अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि अमित बर्मन की नियुक्ति निदेशक मंडल की बैठक में हआ है। बता दें कि अमित दिवंगत ज्ञान सी. बर्मन के बेटे हैं। उल्लेखनीय है कि डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1884 में बर्मन परिवार ने कोलकाता में एक छोटी से आयुर्वेदिक दवा कंपनी के रूप में की थी। डाबर 125 बाद नंबर वन कंपनी बन जाएगी ऐसा किसी ने सोचा था। बर्मन परिवार की डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा रहा है। डाबर आज देश का हर्बल और नेचुरल प्रॉडक्ट की सबसे बड़ी पेशेवर कंपनी बन गई है।