सबसे बड़े कपड़ा बाजार में रेमंड के नाम पर बेचा जा रहा नकली उत्पाद
कानपुर : सबसे बड़ी कपड़ा बाजार में नकली कपड़ों की बिक्री हो रही है। देश-दुनिया में ब्रांड कंपनियों के नाम से नकली कपड़ा बेचा जा रहा है, सोमवार की दोपहर कंपनी की टीम के साथ पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली माल बरामद किया है। दुकानदारों को हिरासत में लिए जाने के साथ दो अन्य दुकानों में छापा मारकर जांच की है।
शहर में जनरलगंज में कपड़े की सबसे बड़ी बाजार है, यहां से आसपास के जनपदों से बड़े दुकानदार कपड़ों की खरीद करने आते हैं। यहीं पर घुमनी बाजार में कई थोक की दुकानें हैं। देश की नामचीन ब्रांडेड कंपनी के अफसरों को पता चला था कि घुमनी बाजार की एक दुकान में कंपनी के नाम से नकली कपड़ा बेचा जा रहा है। कंपनी ने यहां से कपड़े का सैंपल लेकर जांच कराई तो नकली की पुष्टि हुई। इसपर सोमवार को कंपनी के प्रतिनिधियों ने स्थानीय थाने की पुलिस से संपर्क करके जानकारी दी। पुलिस और कंपनी की टीम ने अमृतसर वुलेन एजेंसी में छापा मार दिया। यहां से बड़ी मात्रा में कंपनी के नाम अंकित वाले कपड़े की गांठे बरामद कीं।