टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

संघ के वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद लेने आया हूं : बीएस येदियुरप्पा

बेंग्लूरू : भारतीय जनता पार्टी का बड़ा चेहरा माने जाने वाले बीएस येदियुरप्पा आज बेंगलुरु में स्थिति आरएसएस कार्यालय पहुंचे हैं। यहां पर बीएस येदियुरप्पा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं संघ परिवार के वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से निर्देश का इंतजार कर रहा हूं, हमें किसी भी समय विधानमंडल दल के लिए बुलाया जा सकता है इसके बाद हम राजभवन जाएंगे। गौरतलब है कि एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया जिसमें वे बहुमत साबित नहीं कर पाए।

एचडी कुमारस्वामी के पक्ष में 99 और भाजपा के पक्ष में 105 वोट पड़े हैं। इसी के साथ कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर गई। कुमारस्वामी के ये सरकार केवल 14 महीने ही चल पाई। कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिरने के बाद कर्टनाक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा राज्य के राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलकर कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button