Hero की ये Bike बनी नंबर 1, जानिए कौन कौन है टॉप 10 में शामिल…
इस समय टू-व्हीलर वाहन इंडस्ट्री में पिछले साल के मुकाबले इस साल जून 2019 में टू-व्हीलर्स की बिक्री कम हुई है। देश में हीरो और होंडा दोनों टू-व्हीलर्स कंपनी अपने-अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा सेलिंग वाली कंपनियां हैं। जून 2019 में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर्स में हीरो और होंडा दोनों की वाहन शामिल हैं।
इस लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर कुल 2,42,743 यूनिट्स की बिक्री के साथ नंबर वन है। होंडा एक्टिवा पिछले साल के मुकाबले एक स्थान नीचे आकर जून 2019 2,36,739 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। हीरो एचएफ डीलक्स 1,93,194 यूनिट्स के साथ जून 2019 में भी तीसरे स्थान पर है, जिसकी बिक्री में जून 2018 के मुकाबले इजाफा हुआ है। होंडा सीबी शाइन 84,871 यूनिट्स के साथ चौथे स्थान पर है, जिसकी बिक्री में जून 2018 के मुकाबले गिरावट आई है। बजाज पल्सर 83,008 यूनिट्स के साथ पांचवे स्थान पर है, जिसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले इजाफा हुआ है।
हीरो ग्लैमर 69,878 यूनिट्स के साथ छठे स्थान पर है, जिसकी बिक्री में जून 2019 के मुकाबले इजाफा हुआ है। बजाज प्लेटिना 56,947 यूनिट्स के साथ 7वें स्थान पर है। टीवीएस जुपिटर 56,254 यूनिट्स के साथ 8वें स्थान पर है, जिसकी बिक्री में बीते वर्ष के मुकाबले गिरावट आई है। हीरो पैशन 56,143 यूनिट्स के साथ 9वें स्थान पर है, जिसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले भारी गिरावट आई है। टीवीएस एक्सएल सुपर 53,253 यूनिट्स के साथ 10वें स्थान पर है, जिसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले गिरावट आई है।
टॉप 10 टू-व्हीलर्स
मॉडल जून 2019 मॉडल जून 2018
हीरो स्प्लेंडर 2,42,743 होंडा एक्टिवा 2,92,294
होंडा एक्टिवा 2,36,739 हीरो स्प्लेंडर 2,78,169
हीरो एचएफ डीलक्स 1,93,194 हीरो एचएफ डीलक्स 1,82,883
होंडा सीबी शाइन 84,871 हीरो पैशन 97,715
बजाज पल्सर 83,008 होंडा सीबी शाइन 96,505
हीरो ग्लैमर 69,878 बजाज पल्सर 71,593
बजाज प्लेटिना 56,947 टीवीएस एक्सएल सुपर 66,791
टीवीएस जुपिटर 56,254 बजाज सीटी 100 66,314
हीरो पैशन 56,143 हीरो ग्लैमर 63,417
टीवीएस एक्सएल सुपर 53,253 टीवीएस जुपिटर 59,729