अन्तर्राष्ट्रीय
बीजिंग में 2014 में अधिक वर्षा जल संग्रहण
बीजिंग, 4 अक्टूबर. बीजिंग में 2014 में 12 करोड़ घन मीटर वर्षा जल संग्रहण हुआ. यह जानकारी जल संसाधन मंत्रालय ने दी. 2012 में 11.3 करोड़ घन मीटर जल संग्रहण हुआ था. मंत्रालय ने 2013 का आंकड़ा नहीं दिया है. मंत्रालय के बयान में कहा गया कि गत वर्ष सकल घरलू उत्पाद (जीडीपी) में प्रति 10 हजार युआन वृद्धि पर जल की खपत चार फीसदी घटी. भूजल में गिरावट रोकने के लिए बीजिंग प्रशासन ने वर्षा जल संग्रहण के उपायों को प्रभावी तरीके से लागू किया है. प्रशासन ने निजी नलकूप लगाने के विरुद्ध कार्रवाई की है और कृषि में जल संरक्षण के उपाय अपनाए हैं. शहर ने गत वर्ष 1.96 अरब घन मीटर भूजल का उपयोग किया है, जो 2013 के मुकाबले 4.8 करोड़ घन मीटर कम है.
बीजिंग को ‘स्पॉन्ज सिटी’ बनाने के लक्ष्य के साथ शहर प्रशासन ने वर्षा जल के संग्रहण की परियोजनाओं पर काफी अधिक निवेश किया है. गत वर्ष 11 करोड़ घन मीटर वर्षा जल का संग्रहण हुआ था. बीजिंग ने बेहतर अवजल प्रसंस्करण प्रणाली की बदौलत प्रसंस्कृत किए गए 86 करोड़ घन मीटर पानी का फिर से उपयोग किया है.