स्पोर्ट्स
दबंग दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवास को हराया
हैदराबाद : पेशेवर कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली ने गुरुवार को यहां तमिल थलाइवास को 30-29 से हराया। दबंग दिल्ली ने इस जीत के साथ तमिल थलाइवास के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखा है। दिल्ली की टीम की ओर से नवीन कुमार ने आठ जबकि मेराज शेख ने छह अंक जुटाए। तमिल थलाइवास के लिए राहुल चौधरी ने सात जबकि अजय ठाकुर और मनजीत छिल्लर ने पांच-पांच अंक जुटाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।