अन्तर्राष्ट्रीय
अफगानिस्तान: गजनी में कार में हुआ बड़ा धमाका, 4 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
काबुल । अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में बड़ा धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि गजनी शहर में ये धमाका एक कार में हुआ है। धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मौके पर सुरक्षाबलों की टीम पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल धमाके की ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक अभी किसी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इससे पहले गुरूवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक के बाद एक लगातार तीन धमाके हुए थें। धमाके में 5 लोगों मारे गए थे, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। अफगान पुलिस के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस के सामने खुद को उड़ा लिया। बस खदान और पेट्रोलियम मंत्रालय की थी।