Flipkart पर Redmi K20 Pro और Redmi K20 की सेल आज दोपहर 12 बजे से होगी शुरू…
Redmi K20 Pro और Redmi K20 को एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकेगा। इनकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है। दोनों फोन्स को आडेंटिकल ऑरा प्राइम डिजाइन के साथ पेश किया गया है। साथ ही ये दोनों फोन्स पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं। इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4000 एमएएच बैटरी समेत कई अन्य दमदार फीचर्स के साथ इन्हें पेश किया गया है।
Redmi K20 Pro और Redmi K20 की कीमत और ऑफर्स: Redmi K20 Pro की कीमत 27,999 रुपये है। यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। इसके अलावा Redmi K20 की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। इन दोनों फोन्स को कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। वहीं, HDFC बैंक डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। Mi.com के ऑफर्स की बात करें तो यहां से ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 1,000 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। इसके अलावा EMI ट्रांजेक्शन, एक्सचेंज डिस्काउंट समेत अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
Xiaomi Redmi K20 के फीचर्स: इसमें 6.39 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। वहीं, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.9 है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। इसके फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें HDR सपोर्ट भी मौजूद है। यह फोन 6 स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम से लैस है। वहीं, इसमें 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi K20 Pro के फीचर्स: इसमें भी 6.39 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। वहीं, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.9 है। इसके फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें HDR सपोर्ट भी मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है। इसमें भी 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है।