
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आेमप्रकाश माथुर ने अपने जयपुर प्रवास के दौरान सोमवार को विधायक घनश्याम तिवाडी से मुलाकात की। माथुर तिवाडी के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे। गौरतलब है कि पिछले दिनो भाजपा सांगानेर मंडल के प्रशिक्षण शिविर के दौरान विधायक तिवाडी से धक्का मुक्की आैर बदसलूकी के मामले को प्रदेश भाजपा नेतृत्व आैर राष्ट्रीय संगठन काफी गंभीरता से लिया था।
एेसे में वरिष्ठ नेता माथुर की तिवाडी से मुलाकात को सियासी हलको में काफी गंभीरता से लिया जा रहा है।
मुलाकात के बाद माथुर ने इस घटना की निंदा करते हुए इस मामले में दोषियो पर सख्त कार्यवाही की बात कही।
मामले की जांच को लेकर खुद परनामी ले रहे रूचि
वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाडी से हुर्इ कथित बदसलूको के मामले की जांच को जल्द पूरा कर दोषियो पर कार्यवाही को लेकर प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी खुद काफी गंभीर है। परनामी ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियो पर कार्यवाही करने की बात कही थी। वहीं इस मामले को प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भी बेहद गंभीरता से लेते हुए तिवाडी से बात की थी।