उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश कहर बनकर टूटी है। उत्तराखंड के कोटद्वार में नदी में अचानक आए सैलाब ने बर्बादी मचा दी।
आज सुबह करीब छह बजकर 53 मिनट पर कोटद्वार में कालाघाटी पुलिस चौकी क्षेत्र में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया।
जिससे यहां जंगल में नदी किनारे बनीं दो गोशाला और वन गुर्जरों के डेरे बह गए। किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी व्यक्तियों को रेस्क्यू टीम द्वारा सकुशल निकाल लिया गया है।
वहीं आज सुबह से उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। जिससे नदियों के जलस्तर में इजाफा हुआ है।