राज्य

आखिरी बार रोते हुए किरण ने कहा था…मुझे बचा लो भैया

देkiran-shimla-56120b28a110c_exlstहरादून में ब्याही जिला सिरमौर के गुदी गांव की पत्रकार किरण की रहस्यमयी मौत से परदा उठाने के लिए परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। किरण के भाई और परिवार वालों ने किरण की मौत के बाद पहली मर्तबा मीडिया के सामने आकर देहरादून में दर्ज पुलिस केस में अब तक की गई कार्रवाई पर कई सवाल खड़े किए हैं।
किरण के भाई रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि पुलिस दहेज के लिए प्रताड़ित करने, हत्या की आशंका जताए जाने पर दर्ज किए केस के बावजूद आज तक आरोपी ससुराल वालों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। 25 सितंबर को हुई किरण की मौत के बाद अभी तक किरण का मोबाइल तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। भाई रामस्वरूप ने कहा कि उनकी सबसे छोटी बहन किरण का रोबिन जोशी निवासी देहरादून के साथ 8 मई 2015 को विवाह हुआ। 
आरोप लगाया कि बैंक में कैशियर रोबिन और उसके परिवार वाले शादी के कुछ दिन बाद किरण को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर चुके थे। 25 सितंबर को किरण का अंतिम बार फोन आया। उसने कहा कि भैया मुझे आकर बचा लीजिये, मेरे ससुराल वाले मुझे जान से मार देंगे, जिस तरह के इंसान हम इन्हें समझ रहे थे, ये वैसे नहीं हैं, बड़े बेरहम लोग हैं। वह फोन पर रो रही थी। फिर सास ने दोनों में झगड़ा होने की बात कहकर उन्हें ससुराल देहरादून बुलाया।
फिर फोन कर कहा कि रोबिन और किरण का मामूली सा झगड़ा है। सुलझ जाएगा, आपको यहां आने की जरूरत नहीं है। फिर कुछ घंटों के बाद उसके जहर खाने की सूचना दी, जबकि उस समय किरण की मौत हो चुकी थी। हमसे सब छुपाया गया। मौत के करीब चार घंटे बाद परिचित ने किरण की मौत की सूचना देकर तुरंत किरण के ससुराल पहुंचने को कहा।
बार बार हमें गलत जानकारी देकर गुमराह करने का प्रयास किया गया। जो तर्क दिए गए और शव की जो हालत थी, उससे यह किसी सूरत में आत्महत्या का मामला नहीं लगता। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताकर दबाव बनाने का प्रयास किया। रामस्वरूप ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमारे बयान को भी अपने हिसाब से लिखा। किरण के फटे कपड़े, गले पर खून के निशान देख यह आत्महत्या का मामला नहीं लगता। कहा कि देहरादून पुलिस की जांच पर कोई भरोसा नहीं है, इसलिए इसकी सीबीआई जांच करवाई जाए।

किरण के भाई ने कहा कि सीबीआई को जांच सौंपे जाने की मांग को लेकर जल्द परिजन और पंचायत प्रतिनिधि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिलेंगे। वहीं हिमाचल, उत्तराखंड के राज्यपाल, अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग, राज्य महिला आयोग, उत्तराखंड के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक हिमाचल और उत्तराखंड को पत्र भेज कर सीबीआई जांच कर किरण को न्याय दिलवाने और हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

Related Articles

Back to top button