अन्तर्राष्ट्रीय

काहिरा में कारों की भिड़ंत से भीषण विस्फोट, 19 लोगों की मौत, कई जख्मी

काहिरा : मिस्त्र के स्वास्थ मंत्रालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पेशनल ट्यूमर सेंटर के पास सामने से आ रही तीन कारों को टक्कर मार दी जिसके कारण विस्फोट हो गया। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये। मिस्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अधिकारी अन्य शवों की तलाश कर रहे हैं जो शायद नील नदी में गिर गए होंगे, जो अस्पताल के बगल में स्थित है।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण कारों में आग लग गयी और उसकी लपटें काफी दूर तक नजर आ रही थी। मंत्रालय ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। मिस्र के सरकारी अभियोजक घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button