अन्तर्राष्ट्रीय

पायलट ने बीच हाईवे पर ही उतार दिया प्लेन

नई दिल्ली : वाशिंगटन में एक पायलट ने अपने एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग हाईवे पर कराई। एयरक्राफ्ट को हाईवे पर उतरता देख लोग दंग रह गए एवं सड़क से भाग निकले। इंटरनेट पर इसका वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। वीरवार की सुबह 8:15 बजे एक छोटा सा प्लेन व्यस्त सड़क पर उतरा। प्राधिकारी के मुताबिक, केआर 2 एयरक्राफ्ट ने हाईवे पर इसलिए इमरजेंसी लैंडिंग हुई क्योंकि उसमें ईंधन प्रणाली की खराबी आई थी। वाशिंगटन स्टेट पैट्रोल के जॉन्ना बतिस्ते के मुताबिक, इस मामले में किसी को भी चोट नहीं आई है।

उन्होंने वीडियो एवं फोटोज पोस्ट की हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि विमान हाईवे पर उतर रहा है। उतरने के पश्चात एयरक्राफ्ट रेड लाइट पर खड़ा हो जाता है एवं पायलट हाथ से विमान को खींचकर साइड में खड़ा कर डालता है। वीडियो पर अनेक लोगों ने टिप्पणी की है। ट्विटर पर लोग पायलट की काफी प्रशंसा कर रहे हैं एवं अनेक लोग जोक्स बना रहे हैं। जॉन्ना बतिस्ते ने घटना के संबंध में बताते हुए कहा कि, ‘वह जानता था कि उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी होगी एवं वह ऐसा सुरक्षित रूप से करने में सक्षम था। ट्रैफिक को रोका गया और प्लेन किसी भी वाहन या पैदल यात्रियों के संपर्क में नहीं आया।’

Related Articles

Back to top button