लखनऊ : भाई-बहन के अटूट प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबंध किये हैं। बहनों द्वारा भाइयों को राखी भेजने के लिए डाक विभाग ने विशेष डिजाइनर लिफाफे तैयार कराए हैं। इस बार बहने भाईयों को विशेष डिजाइनर लिफाफों में में राखियां भेज सकेंगी। इस बावत निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय राजीव उमराव ने बताया कि हजरतगंज स्थित जीपीओ द्वारा उत्तर प्रदेश परिमंडल के सभी प्रधान डाकघरों को इस डिजाइनर लिफाफे की आपूर्ति की जा चुकी है। इन डिजाइनर लिफाफों की बिक्री लखनऊ जीपीओ सिहत प्रदेश के सभी प्रधान डाकघरों से एक अगस्त से शुरू कर दी दी गयी है।
इस लिफाफे का दाम 10 रुपये है। वहीं राखी भेजने का शुल्क अलग से अदा करना पड़ेगा। इस बार 15 अगस्त को रक्षाबंधन का पावर पर्व मनाया जायेगा। लिफाफों का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक हो इसके लिए प्रदेश परिमंडल के सभी प्रधान डाकघरों को निर्देशित किया गया है। साथ ही जीपीओ लखनऊ सहित प्रदेश के सभी प्रधान डाकघरों में राखी भेजने के लिए विशेष काउंटर भी खोले गये हैं। जरुरत पडऩे पर उप डाकघर स्तर पर भी काउंटर खोले जाएंगे। ताकि रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों की ओर से भेजी गयी राखियां समय से भाईयों तक पहुंच सके।