

पहले हाॅफ में 1-0 से आगे रहने के बाद वेरा सिटी से दूसरे हाॅफ में बाएं ओर से मिले पास को रोक कर अजय ने 40वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए गोल दागकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। मैच का आखिरी गोल क्षितिज ने 50वें मिनट में किया। अंत में वेरा सिटी ने मैच में 3-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में आरए ब्वायज ने सागर द्वारा 20वें मिनट में किए एकमात्र गोल से एसबीआई क्लब को 1-0 से हराया। बुधवार को इमरान क्लब और आर्मी ब्वायज ब्लू के मध्य होगा।