राज्य

इन्होंने क्रिकेट बैट छोड़ उठाई थी लालटेन, अब लेंगे मां की हार का बदला

tejaswi1_1443984726टना. बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू यादव के छोटे बेटे ने क्रिकेट को छोड़कर फुल टाइम पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लिया है और बिहार में होने वाले चुनाव में राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगे। परिवार के पुराने गढ़ माने जाने वाले राघोपुर सीट से 2010 विधानसभा चुनाव में तेजस्वी की मां राबड़ी देवी हार गईं थीं।
तेजस्वी यादव का जन्म 9 नवंबर 1989 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ। नई दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) से 9वीं तक की पढ़ाई करने वाले तेजस्वी झारखंड टीम से क्रिकेट खेलते थे। इसके अलावा तेजस्वी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मेंबर रह चुके हैं। तेजस्वी 2008, 2009, 2011 और 2012 में आईपीएल के दिल्ली टीम के मेंबर थे, लेकिन उनको किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
26 साल के तेजस्वी 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार चुनावी रंग में नजर आए और अपने पिता लालू यादव के साथ चुनावी रैलियों में हिस्सा लिया। हालांकि उस समय वो क्रिकेट से भी जुड़े रहे। 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में तेजस्वी ने चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन पूरी तरह से पॉलिटिक्स में आ गए और क्रिकेट खेलना छोड़ दिया। लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान से खुद को कंपेयर करने वाले तेजस्वी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
राघोपुर 1995 से माना जाता था RJD का गढ़
आरजेडी का गढ़ माने जाने वाले बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा सीट पर पार्टी की जीत का सिलसिला 1995 में शुरू हुआ था और 15 साल तक इस सीट पर लालू यादव के परिवार का कब्जा रहा, लेकिन 2010 के चुनाव में जेडीयू के सतीश कुमार ने इस सीट पर राबड़ी देवी को हरा दिया था। इस बार के चुनाव में जेडीयू और आरजेडी एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन पिछली बार राघोपुर से सतीश कुमार जीते थे, जो इस बार बीजेपी के साथ हैं।

 

Related Articles

Back to top button