लखनऊ। केडीएमए वर्ल्ड स्कूल की ऐशानी सिंह ने यूपी स्कूल बैडमिंटन क्वेस्ट में उम्दा खेल दिखाते हुए बालिका अंडर-13 सिंगल्स और अंडर-15 सिंगल्स का खिताब जीतते हुए दोहरी खिताबी सफलता हासिल की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट पर खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका अंडर-13 सिंगल्स के फाइनल में ऐशानी सिंह ने जय अकादमी की नित्या शुक्ला को 15-9, 15-8 से मात दी जबकि ऐशानी सिंह ने बालिका अंडर-15 सिंगल्स का खिताब सीएमएस गोमतीनगर की स्कंदा पाण्डेय को तीन गेम तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 14-15, 15-8, 15-8 से जीता। पहला गेम ऐशानी ने गंवाने के बाद वापसी करते हुए दूसरे व तीसरे गेम्स में आसान जीत दर्ज की।
बालक अंडर-15 सिंगल्स के फाइनल में नितेश ठाकुर ने रश्क गंगापुरी को 14-15, 15-10, 15-6 से हराया। वहीं बालक डबल्स अंडर-17 फाइनल में हर्ष मिश्रा व मो.शामी ने जीत दर्ज की। बालक सिंगल्स अंडर-13 वर्ग में लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज के सूर्यांशु त्रिपाठी ने स्पोर्ट्स काॅलेज के ही आशू बालियान को 15-11, 11-15, 15-10 से, बालक सिंगल्स अंडर-11 वर्ग में नवजीवन मिशन स्कूल देवरिया के कृष महाजन ने केंद्रीय विद्यालय के संस्कार को 15-12, 15-6 से, बालिका सिंगल्स अंडर-11 में द मिलेनियम स्कूल की धारा गुप्ता ने सीएमएस महानगर की प्रियांशी को 15-14, 5-15, 15-10 से, बालिका अंडर-13 डबल्स में मिनी स्टेडियम की अनिका चैरसिया व विदुषी मिश्रा ने आद्या सेठ व प्रियंका गौतम (लखनऊ व नवयुग कन्या विद्यालय) को 15-7, 15-11 से, बालक अंडर-9 सिंगल्स मेें मान्टफोर्ट इंटर काॅलेज के दिव्यांश सिंह ने लखनऊ पब्लिक काॅलेज के तथास्तु को 15-6, 15-8 से, बालिका अंडर-9 सिंगल्स में लामार्टिनियर गर्ल्स काॅलेज की अणर्वी पाठक ने मान्टफोर्ट इंटर काॅलेज की अनन्या को 15-6, 15-14 से, बालक अंडर-15 डबल्स वर्ग के फाइनल में लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज के अभय सिंह व प्रखर मिश्रा ने 15-13, 15-10 से जीत दर्ज की। वहीं बालिका अंडर-17 डबल्स के फाइनल में शिवांगी सिंह व श्वेता राज वर्मा (केवि अलीगंज व मिनी स्टेडियम) ने बीबीडी अकादमी की अयोना कुमारी व निकिता सूरी को 7-15, 15-13, 15-13 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।