19 रन बनाते ही विराट कोहली तोड़ेंगे मियांदाद का रेकॉर्ड
नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जब गयाना मैदान पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला वनडे खेलने उतरेंगे तो उनकी निगाह एक खास रेकॉर्ड पर होगी। वह इस मैच में अगर 19 रन बना लेते हैं तो वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद पहले नंबर पर हैं। यही नहीं, अगर वह 78 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ देंगे।
भारत और विंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज गयाना में खेला जाएगा। जावेद ने 64 मैच की 64 पारियों में 33.85 की औसत से 1930 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर, भारतीय कप्तान विराट के नाम फिलहाल 33 पारियों में 70.81 की औसत से 1912 रन दर्ज हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक 7 शतक और 10 अर्धशतक बनाए हैं। वह पाकिस्तानी बल्लेबाज से सिर्फ 18 रन पीछे हैं। मैच में अगर वह 19 रन बना लेते हैं तो वह नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।