![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/08/Untitled-66-copy-2.png)
821 अभ्यर्थियों को डीआरएम ने दिया नियुक्ति पत्र
लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में चल रही 821 अभ्यर्थियों की नव नियुक्ति प्रक्रिया कार्यक्रम के दूसरे दिन का समापन गुरूवार को डीआरएम संजय त्रिपाठी की उपस्थित में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के साथ हुआ। इस मौके पर नव नियुक्त रेल कर्मचारियों का रेल परिवार में स्वागत करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि भारतीय रेल को राष्ट्र की प्रगति का प्रतीक चिन्ह है, ऐसे में अपने रेल सेवा को पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ करें। साथ ही नव नियुक्ति कर्मियों को होने वाली किसी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में मुकेश बहादुर सिंह वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक(एडमिन) अमित श्रीवास्तव, सीनियर डीओएम अजीत सिन्हा सहित मंडल के समस्त विभागाध्यक्ष और यूनियनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।