टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

ये ‘अनोखी’ चूड़ी महिलाओं की रक्षा करेगी, हाथ घुमाते ही हमलावर को लगेगा बिजली का तेज झटका

हैदराबाद । देश में महिलाओं के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न और शोषण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में हैदराबाद के एक शख्‍स द्वारा बनाई गई ‘जादुई’ चूड़ी मुसीबत में फंसी किसी महिला के लिए हथियार से साबित नहीं होगी। इस चूड़ी को हम जादुई इसलिए कह रहे हैं, क्‍योंकि इसकी मदद से कोई भी महिला कुछ पलों में अपनी लिए मदद की गुहार लगा सकती है। साथ ही हमलावर को बिजली का तेज झटका भी दे सकती है। इसकी कीमत भी बेहद कम रखी गई है। इसलिए यह लगभग हर महिला की पहुंच में आ जाएगी।

हैरदाबाद के इस शख्स हरीश ने महिलाओं के लिए कमाल की चूड़ी बनाने का दावा किया है। हरीश का कहना है कि उनके द्वारा बनाई गई इस चूड़ी में एक कमाल का सिक्यॉरिटी फीचर है। इसमें अप्रिय स्थिति में फंसने पर महिलाएं कलाई को एक खास एंगल में घुमाएंगी, तो यह एक्टिव हो जाएगी और हमलावर को बिजली का तेज झटका लगेगा। इसके अलावा खास लोगों के पास महिला की लाइव लोकेशन भी चली जाएगी। इस परिस्थिति में महिला तक तुरंत मदद पहुंच सकती है। लोकेशन के साथ-साथ मैसेज के जरिए भी महिला से जुड़ी जानकारी पहुंच जाएगी।

हरीश का कहना है कि उन्होंने इसकी कीमत मात्र 2 हजार रुपये रखी है, जिसकी वजह से ज्‍यादा-ज्‍यादा महिलाओं की पहुंच में यह जादुई चूड़ी आ सके। वह इसके लिए सरकार से मदद चाहते हैं, ताकि इसकी कीमत और कम की जा सके। अगर सरकार हरीश की मदद करती है, तो यह जादुई चूड़ी काफी महिलाओं तक पहुंच सकती है।

Related Articles

Back to top button