टॉप न्यूज़ब्रेकिंग

महिला कार चालक की दबंगई, ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गर्ग के अनुसार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

गुरुग्राम : हरियाणा के साइबर सिटी के पॉश क्षेत्र में आज सुबह कार सवार दम्पति ने जमकर हंगामा किया। वाटिका चौक लालबत्ती पर ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के रोकने पर महिला चालक ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बोनट पर लटककर अपनी जान बचाई। कार सवार दंपती ने चौक पर उतरकर उत्पात मचाते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट की। दम्पति ने मीडियाकर्मियों का कैमरा भी तोड़ दिया। हंगामे की सूचना के बाद सेक्टर-50 थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की कार को जब्त कर दंपती के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शाम को गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर-50 थाना प्रभारी निरीक्षक शाहिद अहमद ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान सीए अनामिका (32) जबकि आरोपी युवक इंजीनियर राहुल (28) के रूप में पहचान हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह 9:45 बजे सेक्टर-55/56 वाटिका चौक पर ट्रैफिक हेड कांस्टेबल सुनील ट्रैफिक सिग्नल पर तैनात था। उसी समय सिल्वर रंग की एक कार ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा तो हेड कांस्टेबल ने गाड़ी के आगे खड़े होकर उसे रुकवा लिया। इसके बाद गाड़ी से चालक नीचे उतरा। हेड कांस्टेबल ने गाड़ी के कागजात मांगे तो उसने कहा कि गाड़ी में मालिक बैठे हैं कागज लेकर आता हूं, इतने में गाड़ी में महिला ड्राइविंग सीट पर आ गई और उसका पति बाजू की सीट पर बैठ गया। महिला ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। हेड कांस्टेबल ने गाड़ी के आगे खड़े होकर रोकने का इशारा किया। महिला चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय उसके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। इससे हेड कांस्टेबल बोनट पर लटक गया। कुछ फीट आगे ही ट्रैफिक पुलिस की बाइक खड़ी होने से महिला ने गाड़ी रोक ली।
गाड़ी रोकते ही महिला चालक और उसका पति गाड़ी से नीचे उतर आए, गालीगलौच करने लगे। हेड कांस्टेबल ने बताया कि गाड़ी रोकते ही महिला चालक और उसका पति गाड़ी से नीचे उतर आए और गालीगलौच करते हुए मारपीट करने लगे। चौक पर शोरशराबा सुनकर क्षेत्रीय अधिकारी ओमप्रकाश आए। इस पर दंपती ने दबंगई करते हुए उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। इस दौरान कुछ मीडिया कर्मी मौके पर पहुंच गए। वह जब कैमरे से वीडियो बनाने लगे तो आरोपी दंपती ने कैमरा तोड़ते हुए उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इसी तरह यह वाकया पूरे आधा घंटे तक चलता रहा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी देख लेने की धमकी दी। सूचना के बाद सेक्टर-50 थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। ट्रैफिक हेड कांस्टेबल के बयान पर आरोपी दंपती के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button