अन्तर्राष्ट्रीय
फिलीपींस में संघर्ष के दौरान चार लोगों की मौत
मनीला,09 अगस्त। फिलीपींस के मध्य क्षेत्र में सेना के जवानों और वामपंथी विद्रोहियों के बीच संघर्ष में तीन विद्रोहियों और एक जवान समेत चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य जवान घायल हो गये। सेना ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को स्थानीय समयानुसार दो बजे नेग्रोस प्रांत के एक गांव में सेना और न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) के 20 गुरिल्ला विद्रोहियों के बीच आधे घंटे तक चले संघर्ष में चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। सेना ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोले-बारूद बरामद किये हैं।
एनपीए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ फिलीपींस का सशस्त्र संगठन है। वर्ष 1980 के दशक से ही सरकार कम्युनिस्ट विद्रोहियों के साथ शांति समझौता करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभीतक इस संबंध में औपचारिक समझौता नहीं हो सका है।