पुलिस ने चार लुटेरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों में इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट भी शामिल
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने शनिवार को लूट के मामले में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें एक इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट भी शामिल है। आरोपियों के पास से दो देशी कट्टे, पांच जिंदा कारतूस और एक फर्जी नंबर वाली कार भी बरामद किए गए। आरोपियों की पहचान लक्ष्य, हरदीप, रॉबिन और दिनेश के रूप में हुई। चारों ने पिछले महीने बंदूक के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए चारों आरोपियों में से लक्ष्य 2017 में थाईलैंड में हुई इंडो-थाई चैंपियनशिप में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीत चुका है।
वहीं अन्य आरोपियों में से एक दिनेश भी पहलवानी करता है। दिनेश की पत्नी प्रेग्नेंट है, जिसके चलते उसे पैसों की जरूरत थी। दिल्ली में लूट के हर दिन करीब दर्जनभर मामले सामने आते हैं। दिल्ली में सरेआम लूट, डकैती, हत्या जैसे कई मामले पिछले दिनों सामने आ चुके हैं। देश की राजधानी होने के बावजूद अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। कई घटनाएं ऐसी भी हुईं जिनमें खुद पुलिसकर्मियों को ही निशाना बना लिया गया। हाल ही में एक अवैध शराब के ठिकाने पर छापा मारने गए दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर को भीड़ ने घेर लिया था।