अन्तर्राष्ट्रीय
अफगानिस्तान: हिंदुकुश में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता मापी गई
शुक्रवार सुबह अफगानिस्तान के हिंदुकुश हिमालयी क्षेत्र में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में सुबह 7:39 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई.
इससे पहले बीते 5 अगस्त को ईरान के कोहगिलुये और बोयर-अहमद प्रांत के चोरम क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर 50.790 डिग्री पूर्वी देशांतर और 30.594 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर था. भूकंप के झटके ईरान के खुजेस्तान प्रांत के उत्तरी शहरों में महसूस किए गए थे.