‘साहो’ के रिलीज से पहले बाहुबली प्रभास ने फैंस को दिया तोहफा, लॉन्च हुआ गेम
प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ‘साहो’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म मानी जा रही है। इस फिल्म का बज़ इतना ज्यादा है कि रिलीज से पहले ही फिल्म का गेम लॉन्च कर दिया गया है। officialsaahomovie गेम का पोस्टर शेयर किया गया है। जिसके साथ ये जानकारी दी गई है कि आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप ये गेम खेलना चाहते हैं तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। ये गेम कितना मज़ेदार होगा इसकी एक झलक प्रभास अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं। प्रभास ने कुछ दिन पहले गेम का ट्रेलर अपने इंस्टग्राम पर लॉन्च किया था। ट्रेलर में प्रभास बिल्कुल वैसे ही नजर आरहे थे जैसे वो फिल्म में नजर आएंगे। इससे पहले फिल्म का पोस्टर और गाना भी लॉन्च कर दिया गया है।
आपको बता दें कि साहो 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो तो फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपये है। लेकिन खबरें ये भी हैं कि फिल्म ने करीब करीब अपनी लागत वसूल ली है और करीब 320 करोड़ रुपये फिल्म रिलीज होने से पहले ही कमा लिए हैं