नई दिल्ली : जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने शुक्रवार को कहा कि विद्या रतन शर्मा को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। जेएसपीएल ने एक बयान में कहा कि शर्मा की नियुक्ति 14 अगस्त, 2019 से तीन साल की अवधि के लिए प्रभावी है।
जेएसपीएल से जुडऩे से पहले शर्मा, अबुल खैर ग्रुप के समूह मुख्य कार्यकारी (ग्रुप सीईओ) थे। वह उसके इस्पात, बिजली, सीमेंट और खनन व्यवसाय को देखते थे। बयान में कहा गया है कि शर्मा के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और एमबीए की डिग्री है। उनके पास इस्पात उद्योग में 35 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने इस्पात इंडस्ट्रीज, भूषण ग्रुप, सोशलिस्ट स्टील लिमिटेड, लॉयड स्टील ग्रुप और अरासेट स्टील स्पेन जैसी कंपनियों के साथ काम किया है।