चकराता के सहिया में आज सियारली खड्ड के पास आम के बगीचे में सड़क किनारे एक गुलदार बेसुध हालत में मिला। लोगों ने उसे देखा तो वह उसके पास पहुंचे। भीड़ देख गुलदार अमलामा नदी के पास पहुंचा और नदी के तेज बहाव में बह गया।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को नदी के निकाल कर कालसी फॉरेस्ट ऑफिस में ले गई। जहां गुलदार का उपचार किया जा रहा है। फॉरेस्ट के डॉक्टरों ने बताया कि शिकार के लिए गुलदार को जहर दिया गया है।