![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/08/suicide-1-696x389.jpg)
नई दिल्ली । दिल्ली के न्यू अशोक नगर में घरेलू कलह से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सनित कुमार (34) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उन्होंने लिखा है कि ऑफिस की एक सहकर्मी की दोस्ती की वजह से पत्नी शक करती थी।
मूलरूप से बिहार निवासी सनित कुमार अपनी पत्नी ज्योति और बेटे के साथ न्यू अशोक नगर में करीब डेढ़ साल से किराए पर रह रहे थे। वह नोएडा के कॉल सेंटर में कार्यरत थे। रविवार रात उन्होंने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।