टेक्नोलॉजी

Jio के फ्री 4K टीवी ऑफर से लगेगा DTH कंपनियों को तगड़ा झटका

हाल ही में हुई रिलायंस की सालाना आम बैठक में जियो सेट-टॉप बॉक्स के साथ फुल एचडी टीवी मुफ्त देने के एलान के बाद दूसरी डीटीएच कंपनियों में हड़कंप मच गया है। रिलायंस ने सालाना ब्रॉडबैंड प्लान लेने वालों को मुफ्त में एलईडी टीवी देने की घोषणा की थी। रिलायंस की जियो-फोरएवर आगामी पांच सितंबर से शुरू होने जा रही है।

शहरी डिजिटल टीवी बाजार में मुकाबले की जंग
विशेषज्ञों का कहना है कि रिलायंस के इस एलान के बाद शहरी डिजिटल टीवी बाजार में मुकाबले की जंग तेजी से छिड़ेगी और लोग भारती एयरटेल, टाटा स्काई, सिटी केबल छोड़ कर नए सर्विस प्रोवाइडर पर शिफ्ट हो सकते हैं। सालाना आम बैठक में बोलते हुए चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एलान किया था कि वे ग्राहक जो जियो-फोरएवर के सालाना होम ब्रॉडबैंड प्लान चुनते हैं, उन्हें वेलकम ऑफर के तहत 4के सेट-टॉप बॉक्स के साथ फुल एचडी या 4के एलईडी स्मार्ट टीवी मुफ्त मिलेगा।

प्लांस की कीमत 700 से 10,000 रुपये प्रति माह तक
ईटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मैक्वेरी रिसर्च का कहना है कि रिलायंस का यह ऑफर टाटा स्काई, एयरटेल डिजिटल टीवी और सिटी केबल के लिए खतरा साबित हो सकता है, क्योंकि हैथवे और डेन नेटवर्क्स जैसे बड़े खिलाड़ी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज में शामिल हो चुके हैं। वेलकम पैक के बारे में रिसर्च कंपनी का कहना है कि सालाना प्लान लेने की क्षमता रखने वाले कई शहरी क्षेत्र के केबल और डीटीएल ग्राहक जियो फाइबर में शिफ्ट हो सकते हैं। इन प्लांस की कीमत 700 रुपये से लेकर 10,000 रुपये प्रति माह तक होगी।

डिश टीवी पर कम असर
वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि डिश टीवी का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी जी ग्रुप पर इस माइग्रेशन का बहुत कम असर दिखेगा, क्योंकि उनका ज्यादातर बाजार ग्रामीण क्षेत्र में है। क्योंकि कई ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक सालाना पैकेज चुकाने की क्षमता नहीं रखते हैं।

डिश टीवी के पास 40 फीसदी हिस्सेदारी
ट्राई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में डीटीएच यूजर्स की संख्या 7.3 करोड़ है, जिसमें 40 फीसदी हिस्सेदरी के साथ डिश टीवी पहले नंबर पर, उसके बाद 25 फीसदी हिस्सेदारी टाटा स्काई, 22 फीसदी एयरटेल डिजिटल टीवी और 12 फीसदी सन डायरेक्ट की है। विशेषज्ञों का कहना है कि जियो के होम ब्रॉडबैंड वेलकम पैक का सामना कर पाना कई कंपनियों के लिए मुश्किल होगा।

एलईडी टीवी की कीमत 10 से 12 हजार के बीच
विशेषज्ञों का कहना है कि जियो को लागत निकालने के लिए कम से कम तीन साल के लिए ग्राहकों को बांध कर रखना होगा, जिसके लिए उन्हें 10 से 15 हजार रुपये प्रतिघर सब्सिडी देनी होगी। वहीं जियो के सालाना पैकेज पर फ्री एलईडी के वाले ऑफर से बड़े शहरों और छोटे शहरों के बीच अंतर बढ़ेगा। जिसका फायदा जियो को होगा, क्योंकि सालाना पैकेज से साथ टार से छह हजार रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट और सात से आठ हजार रुपये पैकेज की कीमत पड़ेगी। वहीं 32 इंच के एलईडी टीवी की कीमत 10 से 12 हजार के बीच है।

Related Articles

Back to top button