लखनऊ। नेशनल काॅलेज ने जिला हाॅकी लीग में आज खेले गए एक रोमांचक मैच में दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एनईआर के खिलाफ 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज की। विजयंतखंड गोमतीनगर स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में आज खेले गए अन्य मैचों में बाबू क्लब ने चौक स्टेडियम ट्रेनीज को एकतरफा13-0 से रौंद दिया। वहीं लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल ने वीर शिवा जी हाॅकी अकादमी को 9-0 से मात दी।
नेशनल काॅलेज के खिलाफ एनईआर ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज दिखाया जिसका फायदा उसे तब मिला जब टीम से रईस अहमद ने 10वें मिनट में तेज शाॅट खेलकर टीम का खाता खोला। इसके बाद प्रतिद्वंद्वी टीम के फाउल के चलते एनईआर को 24वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को मो.हनीफ ने गोल में तब्दील करते हुए टीम की बढ़त 2-0 कर दी। दो क्वार्टर में पिछड़ने के बाद नेशनल काॅलज ने रणनीति बदल के छोटे-छोटे पासों के सहारे खेलना शुरू किया। इसके चलते नेशनल काॅलेज के खिलाड़ियों ने एनईआर को फिर गोल करने के मौके नहीं दिए तो फारवर्डो ने ताबड़तोड़ मूव बनाए शुरू किए। इसके चलते नेशनल काॅलेज से 40वें मिनट में अनुराग यादव ने गोल करके स्कोर 2-1 किया। वहीं अभिषेक सोनकर (46वां व 48वां मिनट) ने दो गोल दागते हुए नेशनल काॅलेज को 3-2 से बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।
बाबू क्लब व लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल भी जीते
दिन के पहले मैच में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल ने वीर शिवा जी अकादमी को 9-0 से मात दी। स्पोर्ट्स हास्टल से सूरज सिंह (12वां, 36वां व 58वां मिनट) ने तीन गोल दागे। बृजेश कुमार (43वां, 47वां मिनट) ने दो गोल किए। अभिषेक (29वां), राहुल यादव (40वां), अविनाश त्रिपाठी (45वां) व पंकज यादव (52वां) मिनट ने एक-एक गोल किया।
तीसरे मैच में बाबू क्लब ने पेनाल्टी कार्नर स्पेशलिस्ट प्रकाश सिंह रावत (चार गोल) की सहायता से चौक स्टेडियम ट्रेनीज के खिलाफ गोलों की बौछार करते हुए 13-0से जीत दर्ज की। बाबू क्लब से प्रकाश सिंह रावत (तीसरा, पांचवां, 26वां व 48वां मिनट) में सभी गोल पेनाल्टी कार्नर पर दागे। अंकित कुमार (38वां, 40वां, 50वां मिनट) ने तीन जबकि शमील अल्वी (17वां, 42वां मिनट) ने दो गोल दागे। मो.तौकीर (56वां), राहुल वर्मा (39वां), मुकेश राम (22वां) व दीपू रावत (10वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।