टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
पूजा ढांडा और नवजोत विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए टीम में हुई चयनित
लखनऊ। 25 महिला पहलवानों को अनुपस्थित रहने के चलते निष्कासित करने के बाद आज हुए भारतीय महिला कुश्ती टीम के दूसरे चरण के ट्रायल में 59 किग्रा और 65 किग्रा में चयन करने के लिए भाग लेने वाला कोई खिलाड़ी नहीं बचा। इसके चलते बीती 28 जुलाई को पहले चरण के ट्रायल में हार का सामना करने वाली पूजा ढांडा और नवजोत कौर ने सोमवार को दूसरे चरण के ट्रायल टीम में जगह बना ली। पूजा 59 किग्रा और नवजोत कौर 65 किग्रा वर्ग में भारतीय टीम में शामिल की गई। साई सेंटर में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मौजूदगी में हुए इन ट्रायल में तीन कुश्तियों के साथ ही चार भारवर्गों में भारतीय टीम चयनित कर ली गई।
साक्षी मलिक, सीमा व किरन के नाम पर आज लगेगी अंतिम मुहर
आज ट्रायल में ललिता ने 55 किग्रा वर्ग के फाइनल में ने मीनाक्षी को 7-2 से मात देकर भारतीय टीम में जगह बनाई। वहीं 72 किग्रा में कोमल ने निक्की को 5-4 से हराते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई। हालांकि अनुपस्थित रहने के चलते कैंप से हटाई गई साक्षी मलिक, सीमा, किरन का चयन मंगलवार को होने वाली भारतीय कुश्ती संघ की बैठक के बाद होगा जिसमें यह तय होगा कि तीनों विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम में चयनित होगी की नहीं। इन तीनों को भारतीय कुश्ती संघ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।भारतीय महिला कुश्ती टीम आगामी 14 सितम्बर से 22 सितम्बर तक नूरसुल्तान (कजाखिस्तान) में होने वाली विश्व सीनियर फ्रीस्टाइल विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगी।
ट्रायल में चयनित टीमः
50 किग्राः सीमा,
53 किग्राः विनेश फोगाट,
55 किग्राः ललिता,
57 किग्राः सरिता,
59 किग्राः पूजा ढांडा,
62 किग्राः साक्षी मलिक,
65 किग्राः नवजोत कौर,
68 किग्राः दिव्या काकरान,
72 किग्राः कोमल,
76 किग्राः किरन
आज ट्रायल में ललिता ने 55 किग्रा वर्ग के फाइनल में ने मीनाक्षी को 7-2 से मात देकर भारतीय टीम में जगह बनाई। वहीं 72 किग्रा में कोमल ने निक्की को 5-4 से हराते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई। हालांकि अनुपस्थित रहने के चलते कैंप से हटाई गई साक्षी मलिक, सीमा, किरन का चयन मंगलवार को होने वाली भारतीय कुश्ती संघ की बैठक के बाद होगा जिसमें यह तय होगा कि तीनों विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम में चयनित होगी की नहीं। इन तीनों को भारतीय कुश्ती संघ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।भारतीय महिला कुश्ती टीम आगामी 14 सितम्बर से 22 सितम्बर तक नूरसुल्तान (कजाखिस्तान) में होने वाली विश्व सीनियर फ्रीस्टाइल विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगी।
ट्रायल में चयनित टीमः
50 किग्राः सीमा,
53 किग्राः विनेश फोगाट,
55 किग्राः ललिता,
57 किग्राः सरिता,
59 किग्राः पूजा ढांडा,
62 किग्राः साक्षी मलिक,
65 किग्राः नवजोत कौर,
68 किग्राः दिव्या काकरान,
72 किग्राः कोमल,
76 किग्राः किरन