टॉप न्यूज़लखनऊ
फ़ूडमैन विशाल सिंह का मिशन अब सेफ फूड, शेयर फूड, शेयर जॉय के साथ
एफएसएसएआई (फ़ूड सेफ्टी एंड स्टेण्डर्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा भारत में जरूरतमंद लोगों की भोजन से मदद करने वाले लोगो को दिल्ली में हुए सेमिनार में सेफ फूड, शेयर फूड, शेयर जॉय कार्यक्रम में जोड़कर सम्मानित किया गया। इसमें लखनऊ में विजय श्री फाउंडेशन (प्रसादम सेवा) के नाम से शहर के विभिन्न अस्पतालों में निशक्त जनों की सेवा करने वाले संस्थान के संस्थापक फूड मैन विशाल सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में भारत के रेस्टोरेंट, शादियों, कैंटीन एवं घरों में बचे हुए फूड उसकी गुणवत्ता को बचाकर जरूरतमंद लोगों को किस तरह से मदद की जा सके इस विषय हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। भारत सरकार ने खाद अधिनियम वेस्ट फूड हेतु संसद में एक बिल 4 अगस्त, 2019 पास किया है जिसके तहत यह बचा हुआ खाना जरूरतमंद लोगों तक मदद के लिए पहुंचाया जाएगा।