टेक्नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुए Realme 5 और Realme 5 Pro, पहली सेल 27 अगस्त को होगी

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने दो नए स्मार्टफोन Realme 5 और Realme 5 Pro को भारत में लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन चार रियर कैमरे से लैस हैं। इतना ही नहीं इन दोनों स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने Realme आइकॉनिक केस, Realme Tote Bag और Realme Buds 2 भी लॉन्च किए हैं।

Realme 5 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन

नए Realme 5 Pro में तीन वेरियंट मिलते हैं, इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी है। इसके आलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। Realme 5 Pro की फर्स्ट सेल फ्लिपकार्ट और Realme की वेबसाइट पर 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशन
Realme 5 Pro में 6.3 इंच की FHD+ Dewdrop फुल स्क्रीन दी गई है। यह फोन क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्किंग ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48MP Sony IMX586 सेंसर + 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का पोट्रेट लेंस और 2MP का अल्ट्रा मैक्रो लेंस दिया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP Sony IMX471 AI कैमरा मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4,035 mAh की बैटरी लगी है जो 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6 पर काम करता है। Realme 5 Pro स्पार्कलिंग ब्लू और क्रिस्टल ग्रीन कलर में उपलब्ध है।

Realme 5 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

नए Realme 5 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। तो वहीं इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये रखी है। जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। Realme 5 की सेल 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और Realme की वेबसाइट पर शुरू होगी।

Realme 5 के स्पेसिफिकेशन
Realme 5 में भी चार रियर कैमरे लगे हैं, लेकिन इसका प्राइम कैमरा 5 Pro मॉडल से थोड़ा अलग है। जी हां इसका प्राइम कैमरा सेंसर 48MP की जगह सिर्फ 12MP का है। जबकि बाकी तीन कैमरे 5 Pro वाले ही हैं। जोकि 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का पोट्रेट लेंस और 2MP का अल्ट्रा मैक्रो लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलेगा। Realme 5 में 6.5 इंच HD+ मिनीड्रॉप डिस्प्ले मिलता है जो कि गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर काम करता है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

यह होगा फायदा
रियलमी 5 प्रो खरीदने पर जियो सब्सक्राइबर्स को 7,000 रुपये तक का फायदा होगा। पेटीएम यूपीआई से भुगतान करने पर 2,000 रुपये कैशबैक भी मिलेगा। यही लॉन्च ऑफर्स रियलमी 5 के साथ भी उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button