मनोरंजन

ऑक्सफोर्ड में स्पीच देंगे ऋतिक रोशन

मुम्बई : बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्पीच देने जा रहे हैं। दुनिया की मशहूर यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सोसायटी की ओर से ऋतिक को ऑक्सफोर्ड यूनियन में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है। ऑक्सफोर्ड में बोलने को लेकर ऋतिक काफी उत्साहित हैं। ऋतिक ने कहा,मैं बहुत खुश हूं कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुपर 30 में मेरे किए गए काम को सराहा जा रहा है। एक्टर होने के नाते मेरी यह जिम्मेदारी है कि मैं सिनेमा के जरिए जितनी हो सके उतनी खुशियां, इंस्पिरेशन और ज्ञान बांटू।
ऋतिक ने कहा,फिल्म सुपर 30 एक ऐसे निस्वार्थ व्यक्ति की है जो ज्ञान और विद्या बांटता है और लोगों के जीवन को बेहतर बनाता है। भारत और विदेशों के ऑडियंस को धन्यवाद, मैं इस प्रतिष्ठित यूनियन में बोलने के लिए उत्साहित हूं। ऋतिक इन दिनों एक्शन ड्रामा फिल्म वार में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शंस और स्टंट्स करते दिखेंगे। फिल्म में वाणी कपूर की भी अहम भूमिका है।

Related Articles

Back to top button