अजय देवगन की फिल्म मैदान की शूटिंग शुरू, पोस्टर किया रिलीज
मुम्बई : पिछले कुछ समय से बॉलिवुड में स्पोर्ट्स बायॉपिक बनाए जाने का ट्रेंड चल रहा है। ये सभी स्पोर्ट्स बायॉपिक काफी हिट भी रही हैं। अब ऐसी ही एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसमें मुख्य किरदार में अजय देवगन नजर आएंगे। यह फिल्म फुटबाल के खेल पर बनी है।
इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही इसका पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में 1952-1962 का 10 सालों का भारतीय फुटबाल का दौर दिखाया जाता है जिसे भारतीय फुटबाल का सुनहरा दौर कहा जाता है। रहीम के नेतृत्व में भारतीय फुटबाल टीम 1956 के ओलिंपिक्स में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
फिल्म में अजय देवगन के साथ ऐक्ट्रेस कीर्ति सुरेश दिखाई देंगी। हालांकि अभी इस फिल्म की बाकी की कास्ट की जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म मैदान को बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणावा जॉय सेनगुप्ता प्रड्यूस कर रहे हैं जबकि इसका डायरेक्शन बधाई हो फेम डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी।