लखनऊस्पोर्ट्स

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टर 28 गोल्ड जीतकर ओवरआल चैंपियन

लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम की वेटलिफ्टर टीम ने राधा सोनी, प्रियंका मौर्या, विजय लक्ष्मी, सोनम व विनय लाल यादव केे तीन-तीन स्वर्ण के पदक की सहायता से जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ओवरआल चैंपियनशिप जीत ली। केडी सिंह टीम ने बालिकाओं के 19 स्वर्ण सहित कुल 28 स्वर्ण पदक जीते। इन पदक विजेताओं में यूथ गल्र्स ने पांच स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक  जबकि जूनियर गर्ल्स ने पांच स्वर्ण समेत एक-एक रजत और कांस्य पदक जीते।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हॉल में हुई प्रतियोगिता में केडी सिंह टीम के सपफल प्रदर्शन पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेन्द्र यादव ने बधाई दी। उपक्रीड़ाधिकारी और स्टेडियम के कोच अरविन्द कुशवाहा ने इन इन खिलाड़ियों से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदकों की उम्मीद जताई।
पदक विजेता इस प्रकार हैंः-
राधा सोनी, प्रियंका मौर्या, विजय लक्ष्मी, सोनम, विनय लाल यादव (सभी तीन-तीन स्वर्ण),
इच्छा पटेल, शिवांगी सिंह, शिवानी, सिद्धांत सेठ, सुदेश पाण्डेय  (सभी दो-दो स्वर्ण),
कुलदीप, अमन राणा, अभिजीत सिंह, सुदेश पाण्डेय, तुषार धीर (सभी 1-1 स्वर्ण)।

Related Articles

Back to top button