जिला महिला हाॅकी लीगः फारवर्डो का शानदार प्रदर्शन, एसएसबी को मिली जीत
लखनऊ। रंजीता मिंज, जसरीत कौर और रजनी बाला की अगुवाई में फारवर्डो के शानदार प्रदर्शन से एसएसबी ने जिला महिला हाॅकी लीग में शनिवार को खेले गए मैच में करामत काॅलेज को एकतरफा 10-0 से मात दी। वहीं जिला पुरूष हाॅकी लीग में स्पोर्ट्स काॅलेज ए ने एनईआर को 11-0 से और बाबू क्लब ने नेशनल काॅलेज को 2-1 से हराया।
गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में खेली जा रही लीग के मैचों में महिला वर्ग में एसएसबी की खिलाड़ियों ने पूरे मैच में आक्रामक खेल दिखाया और मैच पहले क्वार्टर में चार जबकि दूसरे व तीसरे क्वार्टर में तीन-तीन गोल दागे। वहीं चैथे क्वार्टर में दोनों टीम के शानदार डिफेंस के चलते गोल नहीं हो सका।
रंजीता मिंज (छठां, 37वां मिनट), जसरीत कौर (पहला, नौवां मिनट) और रजनी बाला (19वां, 24वां मिनट) ने दो-दो गोल दागे। मैक्सिमा एक्का (तीसरा), रंजना नेगी (22वां), आरती सिंह (35वां) और मुक्ता मधू (45वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।
बाबू क्लब की 2-1 से रोमांचक जीत
पुरूष हाॅकी लीग के पहले मैच में बाबू क्लब ने नेशनल काॅलेज को 2-1 से मात दी। इस मैच में पहले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका। तीसरे क्वार्टर में बाबू क्लब से सैफी अहमद ने 40वें मिनट में गोल दागकर टीम का खाता खोला। जवाब में नेशनल काॅलेज से आतिफ राईनी ने 49वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। हालांकि ऐसा लग रहा था कि मैच बराबरी पर खत्म होगा लेकिन बाबू क्लब से प्रकाश सिंह रावत ने 55वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल करते हुए टीम की झोली में जीत डाल दी।
स्पोर्ट्स काॅलेज ए ने एनईआर को 11-0 से हराया
पुरूष वर्ग के दूसरे मैच में स्पोर्ट्स काॅलेज ए ने एनईआर को 11-0 से मात दी। टीम की जीत में राजन (नौवां, 36वां, 37वां मिनट) ने तीन गोल किए। अजीत कुमार (पांचवां), सूरज पाल (13वां, पेनाल्टी स्ट्रोक), अजय यादव (24वां), विशाल कुमार (34वां मिनट, पेनाल्टी कार्नर), मो.हैरिस (42वां मिनट, पेनाल्टी कार्नर) अैार मो.आमिर (49वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। वहीं 22वें मिनट में त्रिलोकी विवांशी को मैदान में उतारा गया जिसने टीम प्रबंधन के भरोसे पर खरा उतरते हुए 51वें व 55वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर टीम की बढ़त 11-0 कर दी जो अंत तक कायम रही।