लखनऊस्पोर्ट्स

जिला बाक्सिंग प्रतियोगिता में साई के रितिक, प्रिंस और अभय ने झटके गोल्ड मेडल

लखनऊ। साई के रितिक तिवारी, प्रिंस कुमार और अभय ने जिला बाक्सिंग प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीतते हुए दबदबा कायम किया। लखनऊ जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन व क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय लखनऊ के समन्वय से आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग एरिना में आयोजित इस चैंपियनशिप के तीसरे व अंतिम दिन जूनियर बालक वर्ग के 46-49 किग्रा में साई के रितिक तिवारी, 49-52 किग्रा में सीबीए के अशोक कुमार, 52-56 किग्रा में साई के फहीम, में  56-60 किग्रा में आरएलबी के कुशल, 60-64 किग्रा में साई के प्रिंस कुमार, 69-75 किग्रा में साई के अभय और 81-91 किग्रा में  एमआर जयपुरिया के कार्तिकय ने स्वर्ण पदक जीते।
जूनियर बालिका वर्ग के 45-48 किग्रा में वीआईए की पूजा सिंह, 48-51 किग्रा में चैंपियन अकादमी की रोली और 51-54 किग्रा में केडी सिंह की सान्या पाल ने स्वर्ण पदक जीते। जूनियर बालक मिनी के 26-28 किग्रा में एलएमसी के शाविक, 30-32 किग्रा में जेए के अनुज गौतम, 32-34 किग्रा में केडी सिंह के दिव्यांशु,  34-36 किग्रा में साई के शिव मंगल, 38-40 किग्रा में एमए के अनमोल और 28-30 किग्रा में साई के अवतार सिंह ने स्वर्ण पदक जीते। जूनियर बालिका मिनी के 26-28 किग्रा में केडी सिंह बी की अनिका, 28-30 किग्रा में साई की खुशी ने स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में अंतिम दिन मंडलीय बालिका जूनियर चैंपियनशिप भी आयोजित की गई जिसके माध्यम से चयनित लखनऊ मंडल की जूनियर व यूथ बालिका बाक्सिंग टीम वाराणसी में 29 अगस्त से एक सितम्बर तक होने वाली राज्य जूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी।
टूर्नामेंट के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर लखनऊ जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री, सचिव सहदेव सिंह, स्पोर्ट्सनेटवर्क इंडिया के निदेशक आनंद किशोर पाण्डेय, आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के निदेशक (आपरेशन) सैयद मीराज साजिद व बाक्सिंग संघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button