लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अखिलेश यादव (चार विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से गुरमान क्रिकेट अकादमी ने प्रथम मानसून ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में यूनिटी स्पोर्ट्स अकादमी को 15 रन से हराकर खिताब जीत लिया। डीएवी काॅलेज स्टेडियम पर गुरमान अकादमी ने गुरबिंदर सिंह (32), मो.जावेद (25) और अरविंद गौतम (नाबाद 22) की पारियों से निर्धारित 25 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 129 रन बनाए। यूनिटी स्पोर्ट्स अकादमी से समीर व अमन रिजवी ने दो-दो विकेट चटकाए।
अमन जायसवाल, मो.मेहंदी व मो.दानिश खान को एक-एक विकेट मिले। जवाब में यूनिटी स्पोर्ट्स अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 22.2 ओवर में 114 रन ही बना सका। मुतक्की अली (50) ने अर्धशतक जड़ा लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं टीम के सात बल्लेबाज दहाई भी नहीं छू सके। गुरमान अकादमी से अखिलेश यादव ने पांच ओवर में एक मेडन के साथ 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। मो.जावेद, मोहित अरोड़ा व अरविंद गौतम को एक-एक विकेट मिले। स्पेशल प्राइज में यूनिटी स्पोर्ट्स अकादमी के मुतक्की अली (161 रन) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, यूनिटी स्पोर्ट्स अकादमी के समीर (16 विकेट) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और आस्का वारियर्स के विकास गुप्ता (13 विकेट, चार रन आउट, सात कैच) मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए। समापन समारोह में फखरे आलम ने पुरस्कार वितरित किए।