अन्तर्राष्ट्रीय
भारत के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं कैमरन
लंदन (एजेंसी)। वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की भूमिका की प्रशंसा करते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि वह नई दिल्ली के साथ करीबी संबंध दोनों देशों के लिए लाभदायक है। अखबार ‘एशियन लाइट’ के अनुसार प्रधानमंत्री के सरकारी निवास 1० डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कैमरन ने यह बात कही। कैमरन 14 नवंबर को एक दिन की यात्रा पर भारत आएंगे। इसके बाद वह कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग (चोगम) की 15-16 नवंबर को होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए कोलंबो रवाना हो जाएंगे। कैमरन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे।