लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली से नागरिकों को दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों एवं खेल को समझने व सम्मिलित करने हेतु शुरू किए गए फिट इण्डिया मूवमेंट कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन पर सुबह 10 से 11 बजे तक हुआ। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण केडीसिंह बाबू स्टेडियम के मीटिंग हाल में किया गया।
इस प्रसारण को देखने के लिए खेल निदेशक आरपी सिंह, खेल उपनिदेशक एसएस मिश्रा, लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव, सैयद रफत जुबैर रिजवी (कार्यकारी अध्यक्ष, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन व इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्लेयर), खेल निदेशालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण, क्षेत्रीय खेल कार्यालय के अधिकारी, प्रशिक्षक, कर्मचारीगण तथा छात्रावास के छात्र व छात्रा, प्रशिक्षार्थी एवं अन्य उपस्थित थे। सभी के द्वारा प्रधानमंत्री के कथन को ध्यान से सुना गया और उसकी तारीफ की गयी। निदेशक खेल महोदय ने सभी से अपील की कि वे प्रधानमंत्री के कथन का अनुसरण करते हुये अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल में हिस्सा ले और नियमित एक्सरसाइज भी करें। इसके साथ सुबह 6 बजे केडीसिंह बाबू स्टेडियम से एक क्रासकंट्री रेस भी हुई जिसमें लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।